Jammu में इन लोगों के रोजगार पर मंडराया खतरा! बंद होने की कगार पर पहुंचा कारोबार
Thursday, Oct 30, 2025-07:55 PM (IST)
 
            
            जम्मू (विक्की) : जम्मू शहर में 29 अक्तूबर से लागू हुई ई-रिक्शा और ई-ऑटो जोन प्रणाली का असर दूसरे ही दिन साफ नजर आने लगा है। प्रशासन द्वारा शुरू की गई इस व्यवस्था का उद्देश्य ट्रैफिक को सुव्यवस्थित करना था, लेकिन इसका सीधा असर चालकों की रोजाना आमदनी पर पड़ा है। ई-रिक्शा और ई-ऑटो चालकों का कहना है कि 2 दिन में ही हालात यह हैं कि कमाई आधी रह गई है।
ट्रायल अवधि पूरे एक महीने की रखी गई है, ऐसे में अगर यही स्थिति बनी रही तो आने वाले दिनों में कई चालकों को अपने वाहन घर पर खड़ा करना पड़ सकता है, क्योंकि उनका कहना है कि इस नई प्रणाली से सवारियां काफी कम हो गई हैं और उनकी दिहाड़ी पर सीधा असर पड़ा है।
कुछ चालकों ने बताया कि अब रोजाना मुश्किल से महज 2 से 300 रुपए की ही आमदनी हो पा रही है, जबकि पहले, जब जोन प्रणाली लागू नहीं हुई थी, तब यही कमाई लगभग 800 से 900 रुपए प्रतिदिन तक होती थी।
तवी पुल के उस पार गांधी नगर की दिशा में मेरी कुछ स्थायी सवारियां थीं, जिन्हें रोजाना दफ्तर छोड़ने और वापस लाने का काम होता था। अब जोन प्रणाली लागू होने के बाद मैं सवारियों को सिर्फ विक्रम चौक तक ही छोड़ सकता हूं, जबकि पहले गांधी नगर तक जाता था। इस कारण कई नियमित सवारियां छूट गई हैं और आमदनी पर असर पड़ा है।
पहले जम्मू शहर में कहीं भी सवारियां ले जा सकते थे, जिससे अच्छी कमाई हो जाती थी, मगर अब सिर्फ अपने जोन में काम करने की बाध्यता के चलते मुश्किल से 300 रुपए की दिहाड़ी बन पा रही है। ऊपर से हर महीने ई.एम.आई. भरनी होती है, जो अब सबसे बड़ी चिंता बन गई है।
जोन प्रणाली लागू होने से पहले एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और नारवाल जैसी जगहों से सवारियां आसानी से मिल जाती थीं, लेकिन अब यह पूरी तरह रुक गया है। पहले की तुलना में सवारियां बहुत कम हो गई हैं। अगर यह स्थिति पूरे महीने रही तो ई.एम.आई. और घर का खर्च निकालना मुश्किल हो जाएगा।
बड़ी संख्या में चालकों ने अपनी समस्याएं यूनियन के माध्यम से सांझा की हैं। सभी का कहना है कि जोन प्रणाली लागू होने के बाद दैनिक कमाई में भारी गिरावट आई है, जिससे गुजारा करना कठिन हो गया है। प्रशासन से आग्रह है कि एक महीने की ट्रायल अवधि को घटाकर जल्द पुनर्विचार किया जाए, ताकि चालकों को राहत मिल सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            