जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी तंत्र को झटका ! पुलिस ने एक पर लिया Action
Friday, Oct 17, 2025-01:10 PM (IST)

जम्मू/श्रीनगर (अरुण) : आतंकवादी तंत्र एवं उनके सहयोगियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई को जारी रखते हुए बड़गाम पुलिस ने वीरवार को सक्षम प्राधिकारी से उचित अनुमति प्राप्त करने के उपरांत पाकिस्तान में छिपे बैठे आतंकी समर्थक की जिला बड़गाम के संदीपोरा में स्थित 2 मंजिला आवासीय भवन सहित 10 मरला भूमि जब्त कर ली है। जब्त की गई संपत्ति मुजफ्फर हुसैन अली संदीपोरा बड़गाम की है जो वर्तमान में पाकिस्तान में बैठकर उक्त संपत्ति का उपयोग घाटी में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कर रहा था। पुलिस जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि आरोपी उक्त संपत्ति की बिक्री कर उससे प्राप्त होने वाली धनराशि का उपयोग आतंकवादी गतिविधियों के वित्तपोषण का प्रयास कर रहा था। तदनुसार पुलिस द्वारा इस संबंध में चडूरा थाने में मामला दर्ज कर संपूर्ण न्यायिक प्रक्रिया का पालन करते हुए इसे जब्त किया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here