Jammu Kashmir विधानसभा में जोरदार हंगामा, “जम्मू के साथ इंसाफ करो” के लगे नारे
Tuesday, Oct 28, 2025-04:40 PM (IST)
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज जोरदार हंगामा हुआ जब बीजेपी विधायकों ने हाल की प्राकृतिक आपदा और उससे हुई तबाही पर चर्चा की मांग की। सत्र शुरू होते ही उधमपुर पश्चिम से बीजेपी विधायक पवन गुप्ता ने प्रश्नकाल रोककर इस मुद्दे पर चर्चा करने का प्रस्ताव रखा। लेकिन विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राठेर ने यह कहते हुए प्रस्ताव खारिज कर दिया कि यह “कोई नई घटना नहीं है” और मुख्यमंत्री पहले ही इस पर जवाब दे चुके हैं।
इसके बावजूद बीजेपी विधायक शांत नहीं हुए और “जम्मू के साथ इंसाफ करो” के नारे लगाने लगे। अध्यक्ष राठेर ने कहा कि उनका फैसला अंतिम है और सदन का समय बर्बाद न किया जाए। उन्होंने बताया कि पवन गुप्ता का इसी विषय पर प्रस्ताव बुधवार के लिए तय है। कुछ देर बाद नारेबाजी शांत हुई और सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई।
गौरतलब है कि सरकार ने सोमवार को बताया था कि हाल की बाढ़ से कृषि और संबंधित क्षेत्रों को करीब 209 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, और केंद्र से राहत की मांग करते हुए रिपोर्ट भेज दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
