जम्मू-कश्मीर के इस इलाके में संदिग्ध हलचल, सुरक्षाबलों ने शुरू किया Search Operation
Thursday, Oct 16, 2025-03:22 PM (IST)

उधमपुर: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर ज़िले में गुरुवार को सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया। यह कार्रवाई उस समय की गई जब स्थानीय लोगों ने लट्टी-दूडू क्षेत्र के किर्ची गांव में कुछ संदिग्ध लोगों की गतिविधि देखी।
ग्रामीणों के अनुसार, कुछ अज्ञात व्यक्ति एक घर में दाखिल हुए और वहां से नकद राशि लेकर फरार हो गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में व्यापक तलाशी अभियान छेड़ दिया।
सुरक्षा एजेंसियों ने लोगों से अपील की है कि वे अपने आसपास किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से डूडू-बसंतगढ़ इलाका आतंकवादी गतिविधियों के कारण संवेदनशील बना हुआ है। इसी वजह से इलाके में सुरक्षा बल लगातार चौकसी बरत रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here