जम्मू-कश्मीर में स्वास्थ्य विभाग की उड़ी नींद, खतरनाक बीमारी के नए मामले आए सामने
Thursday, Oct 16, 2025-01:48 PM (IST)

कठुआ (राकेश) : जिला में स्वास्थ्य विभाग के डेंगू मच्छर के रोकथाम को लिए किए जा रहे प्रयासों के बावजूद प्रकोप रुकने की बजाय बढ़ता जा रहा है। बुधवार जिला में एक दिन में डेंगू मच्छर ने 26 लोगों को डंक मार कर स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है। अब तक 2, 4, 5, 10 या 15 मामले प्रतिदिन आ रहे थे, लेकिन एक साथ डेंगू के 26 पॉजिटिव मामले आने से स्वास्थ्य विभाग के रोकथाम के प्रयासों को भी झटका लगा है। ऐसे में अब तक के किए जा रहे प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं और ये प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है।
जिसमें सबसे ज्यादा कठुआ शहर को अपनी चपेट में लिया है, दरअसल शहर में गंदगी और मच्छर पनपने के स्रोत ज्यादा होने से हर साल की तरह डेंगू शहर में अपना प्रभाव दिखाता है। प्राप्त आंकड़ों में अब तक जिला में डेंगू मच्छर 541 लोगों को डंक मार चुका है और ये क्रम लगातार जारी है, जिसके चलते पीड़ितों का आंकड़ा अभी और बढ़ने की संभावना है।
हालांकि गनीमत यह है कि पीड़ित तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैं, जिसके चलते कुल पीड़ितों में से 395 स्वस्थ हो चुके हैं, लेकिन दूसरी तरफ उतनी तेजी से पीड़ित भी हो रहे हैं। जिसके चलते जिला में अभी भी 123 पीड़ित जिला में सक्रिय हैं और स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में इलाज करा रहे हैं। इसके अलावा 3 डेंगू पीड़ितों का GMC में इलाज चल रहा है। उधर स्वास्थ्य विभाग के बाद जिला प्रशासन भी लोगों को आए दिन डेंगू के बचाव के लिए मीडिया से माध्यम से जागरूक करने में लगा है।
स्वास्थ्य विभाग के C.M.O. डॉ. विजय रैना का कहना है कि उनकी टीमें जगह-जगह फागिंग और स्प्रे करने में लगातार लगी हैं, जहां पीड़ित मिल रहे हैं, वहां विशेष दवाई का छिड़काव और फागिंग की की जा रही है, लेकिन लोगों को भी इसके बचाव के प्रति सचेत रहना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here