बंद होने जा रहा Meta का यह App! इस दिन के बाद नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल

Friday, Oct 17, 2025-05:36 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क: Meta ने एक बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने बताया है कि अब Facebook Messenger का डेस्कटॉप ऐप बंद किया जा रहा है। यानी अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर Messenger ऐप से चैट करते हैं, तो यह खबर आपके लिए ज़रूरी है।

Meta के मुताबिक, 15 दिसंबर 2025 से Windows और Mac के लिए Messenger ऐप काम नहीं करेगा। उस तारीख के बाद यूज़र्स इस ऐप में लॉगिन या चैट नहीं कर पाएंगे। कंपनी ने बताया कि इसके बाद यूज़र्स को सीधे Messenger.com या Facebook वेबसाइट पर भेजा जाएगा, जहां से वे अपनी चैट जारी रख सकते हैं।

Meta ने यूज़र्स को इस बदलाव की जानकारी नोटिफिकेशन के ज़रिए देनी शुरू कर दी है। कंपनी ने सलाह दी है कि यूज़र्स अपनी चैट और ज़रूरी डेटा का बैकअप समय पर ले लें ताकि कोई जानकारी न खोए। 15 दिसंबर के बाद ऐप काम नहीं करेगा, इसलिए इसे अनइंस्टॉल करने की सलाह दी गई है।

कई लोगों के मन में सवाल है कि ऐप बंद होने के बाद पुरानी चैट डिलीट तो नहीं होगी। Meta का कहना है कि चैट सुरक्षित रहेंगी, लेकिन इसके लिए Secure Storage फीचर का ऑन होना ज़रूरी है। यह फीचर चैट को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ सुरक्षित रखता है और अलग-अलग डिवाइस पर सिंक करता है।

Secure Storage चेक करने के लिए: Messenger ऐप खोलें → Settings → Privacy and Safety → End-to-End Encrypted Chats → Message Storage → देखें कि Secure Storage ऑन है या नहीं।

Messenger डेस्कटॉप ऐप के बंद होने के बाद यूज़र्स को चैट के लिए Messenger.com या Facebook वेबसाइट का इस्तेमाल करना होगा। यह बदलाव सिर्फ कंप्यूटर यूज़र्स के लिए है; मोबाइल पर Messenger ऐप पहले की तरह चलता रहेगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News