12 से 15 September को चलेंगी तेज हवाएं व होगी बारिश... स्थानीय प्रशासन ने किया Alert
Wednesday, Sep 10, 2025-01:02 PM (IST)

जम्मू : जम्मू संभाग के अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में धुंध छाने लगी है इस अचानक से पड़ने वाली इस धुंध से स्थानी लोग हैरान हैं। आमतौर पर धुंध का प्रकोप अक्तूबर के अंत या नवम्बर की शुरूआत में शुरू होता है, लेकिन इस बार समय से पहले धुंध के कारण सुबह के समय विजिबिलिटी काफी कम रहने लगी है। इससे वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग ने जारी किया Yellow Alert
मौसम विभाग के अनुसार 11 सितम्बर तक जम्मू संभाग में मौसम सामान्य रहेगा। हालांकि, 12 से 15 सितम्बर के बीच पहाड़ी और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने 12, 13, 14 और 15 सितम्बर के लिए खराब मौसम को देखते हुए जम्मू संभाग में यैलो अलर्ट जारी किया है।
लोगों से Update रहने की अपील
विभाग ने जनता को मौसम से Update रहने की सलाह दी है। किसानों को 11 सितम्बर तक अपने कृषि कार्य जारी रखने की सलाह दी गई है। साथ ही खराब मौसम के दौरान लोगों से नदी-नालों और अन्य जलस्रोतों से दूर रहने की अपील की गई है। कुछ संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन, पत्थर गिरने और मिट्टी धंसने की संभावना भी जताई गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here