जम्मू-कश्मीर में फिर लौटेगी कड़ाके की ठंड, 24 घंटे में बारिश-बर्फबारी का Alert
Saturday, Jan 31, 2026-04:31 PM (IST)
जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आने वाले दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग ने बताया कि 31 जनवरी की रात से ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी शुरू हो सकती है। वहीं, 1 फरवरी को जम्मू और कश्मीर दोनों संभागों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। इस दौरान गरज-चमक के साथ 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
2 फरवरी की रात को कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में फिर से हल्की बर्फबारी हो सकती है। 3 फरवरी तक कई स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है। इसके बाद 4 से 6 फरवरी तक मौसम आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा। 7 फरवरी को कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है, जबकि 8 से 10 फरवरी तक मौसम ज्यादातर शुष्क रहने का अनुमान है।
जम्मू संभाग के मैदानी और पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
