नाके पर जांच के दौरान खुली पोल, 2 गिरफ्तार
Sunday, Feb 16, 2025-07:04 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_10_03_356098394ghaziabadarrest.jpg)
ऊधमपुर : मजालता पुलिस ने नाके के दौरान एक वाहन में सवार 2 व्यक्तियों की जांच के दौरान उनके कब्जे से 1 किलो 34 ग्राम हैरोइन जैसा प्रतिबंधित पदार्थ बरामद कर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ेंः Big Breaking: कटरा से श्रीनगर तक चलने वाली Vande Bharat ट्रेन के शुभारम्भ पर बड़ी खबर
जानकारी के अनुसार एस.एच.ओ. मजालता के नेतृत्व में मजालता पुलिस स्टेशन की पुलिस टीम ने प्लेटर रोड पर बरयाल्ता में नियमित वाहन जांच के दौरान पंजीकरण संख्या एक वाहन नंबर (जे.के.14के-0657) को जांच के लिए रोका। चालक और उसके सहयोगी की गहन तलाशी लेने पर पुलिस टीम ने उनके कब्जे से 1 किलो 34 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) जैसा प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान अजय सिंह पुत्र ओम प्रकाश निवासी कैल मजालता तथा करण सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी मकवाल रामकोट के रूप में बताई गई है, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस संबंध में पुलिस ने धारा 18/2025 अंडर सैक्शन 8/21/22/एन.डी.पी.एस. अधिनियम के तहत पुलिस स्टेशन मजालता में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here