इस सरकारी योजना की जांच के लिए कमेटी गठित, कई अधिकारियों पर लटकी तलवार

Friday, Apr 11, 2025-12:03 PM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जल जीवन मिशन को लेकर विधायकों की ओर से कथित अनियमितताओं के आरोप लगाए जाने को लेकर खूब मामला उछला। संबंधित विभाग के मंत्री को जवाब देना मुश्किल हो गया और आखिरकार उन्हें मानना पड़ा कि मामले की जांच करवाएंगे। लेकिन विधानसभा में सभी दलों के विधायकों ने मांग रखी कि हाऊस कमेटी गठित कर इसकी जांच करवाई जाए ताकि सच सामने आए।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir के मशहूर Tulip Garden ने बनाया नया Record, पढ़ें...

जल जीवन मिशन में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए विधानसभा स्पीकर अब्दुल रहीम राथर ने 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी का नेतृत्व सेवानिवृत्त जस्टिस एवं विधायक हस्नैन मसूदी करेंगे। उनके साथ सी.पी.आई. विधायक मोहम्मद यूसफ तारीगामी, अली मोहम्मद डार, भाजपा के राजीव जसरोटिया, रणबीर सिंह पठानिया, नैकां के तनवीर सादिक, जावेद रियाज, मुजफ्फर इकबाल खान, रफीक अहमद नायक, अर्जुन सिंह राजू और इफ्तेखार अहमद कांग्रेस विधायक को सदस्य बनाया गया है।

यह भी पढ़ेंः Kashmir में प्रतिबंधित संगठनों पर Police का बड़ा Action, इन 8 लोगों को किया Arrest

इस कमेटी को कहा गया है कि जो चिंता विधायकों ने जल जीवन मिशन को लेकर सदन में जताई थी, उस पर जांच की जाए जिसमें योजना की प्लानिंग, योजना को अमल में लाना, पारदर्शिता का पता लगाना है।

यह भी पढ़ेंः India और Pakistan के बीच हुई Flag Meeting, भारतीय कमांडर ने पाक को दी चेतावनी

सभी दलों के विधायकों ने आरोप लगाया था कि इस योजना को जमीनी स्तर पर सही ढंग से अमल नहीं किया गया है जबकि कागजों में योजना को पूर्ण बताया गया है। असलियत में कई इलाके ऐसे हैं जहां लोगों को नल से जल मिला ही नहीं है लेकिन दस्तावेजों में योजना को पूरा बताया गया है। गौरतलब है कि एक वरिष्ठ अधिकारी ने सबसे पहले इस योजना में अनियमितताओं के आरोप लगाए थे जिसके बाद यह मामला और गरमा गया।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir : हथियारों की Training लेने Pakistan गए लोगों पर Police का बड़ा Action

अब जांच कमेटी की जांच में कई बड़े खुलासे भी हो सकते हैं जिसके चलते कई अधिकारी चिंता में हैं। अगर जांच कमेटी की जांच में कोई बड़ा खुलासा हुआ तो इससे कई अधिकारियों पर गाज भी गिर सकती है। इस जांच कमेटी के गठित होने से कई अधिकारियों पर तलवार भी लटक रही है बाकि जांच कमेटी की रिपोर्ट में क्या खुलासा होगा क्या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News