J&K में नशा तस्करों की गुंडागर्दी ...नाके पर भगाई Scorpio...Police को भी बनाया निशाना
Friday, Apr 18, 2025-02:00 PM (IST)

आर एस पुरा ( मुकेश ) : क्षेत्र में नशा तस्करों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वे पुलिस को भी कुछ नहीं समझते। बुधवार देर रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जब चक शिया गांव के पास नाका लगा रही पुलिस टीम को नशा तस्करों ने गाड़ी से रौंदने की कोशिश की।
ये भी पढ़ेंः J&K Weather : बिगड़ सकते हैं हालात, मौसम को लेकर High Alert
सूचना के आधार पर थाना प्रभारी जयपाल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव चक शिया के बाहर सड़क मार्ग पर नाका लगाया था। इस दौरान जानकारी मिली कि तीन नशा तस्कर—राज अली और उसके दो साथी—काले रंग की स्कॉर्पियो (JK02BL-1312) में इलाके की ओर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः J&K Weather : बिगड़ सकते हैं हालात, मौसम को लेकर High Alert
पुलिस ने जब गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो तस्करों ने रफ्तार बढ़ा दी और नाके को तोड़ते हुए भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने पहले हवाई फायर किया, फिर गाड़ी के टायर पर गोली चलाई, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराया। उधर एसएसपी जम्मू जोगिंदर सिंह ने इस पूरे मामले में जानकारी दी है और अपराधियों को एक चेतावनी दी है कि वह अपने बुरे काम को छोड़ दें वरना उनके खिलाफ सच्चे सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here