नाके पर पुलिस ने रोका डंपर, अंदर देखा तो उड़ गए होश
Tuesday, Apr 08, 2025-05:46 PM (IST)

सांबा(अजय सिंह): जिला सांबा की सुपवाल पुलिस चौकी टीम ने पशु तस्करी के बड़े प्रयास को विफल करते हुए एक डंपर से 10 पशुओं को मुक्त करवाया।
यह भी पढ़ेंः Jammu में बड़ा हादसा, National Highway पर पलटा तेल से भरा टैंकर
जानकारी के अनुसार सुपवाल चौकी प्रभारी मनीष शर्मा और उनकी टीम ने एक सूचना के आधार पर बसंतर इलाके में एक तड़के सुबह एक नाका लगाया हुआ था। ऐसे में एक संदिग्ध डंपर को जब रूकने का इशारा किया तो चालक डंपर छोड़कर वहां से फरार हो गया।
यह भी पढ़ेंः Bagh-e-Bahu जाने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर, टिकट को लेकर जारी हुआ यह Update
वहीं पुलिस मौके पर पहुंची तो उस समय दंग रह गए जब उसमें बुरी तरह से बांधे गए पशु पाए गए। पुलिस ने सुरिक्षत ठिकाने पर ले जाकर उन्हें डंपर से बाहर निकाला और उनके लिए चारे पानी का इंतजाम किया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करके कारवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here