आम वाली का Swag देख लोग हुए दंग, सोशल मीडिया पर Video Viral
Tuesday, Jul 01, 2025-01:54 PM (IST)

जम्मू डेस्क : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अनोखे और आक्रामक अंदाज में आम बेच रही है। वायरल हो रही वीडियो में देखा जा रहा है कि महिला बोल रही है कि, "एक दिन आपके पास भी सब कुछ होगा... क्या आपके पास आम होगा? ... खाना है तो खाइए वरना जय श्री राम!"
वायरल वीडियो में एक महिला बेहद आक्रामक और नाटकीय अंदाज में आम बेचती हुई नजर आ रही है। महिला बोल रही है कि, "एक दिन आपके पास भी दौलत होगा, शोहरत होगा, पैसा होगा, नाम होगा, आपके जीवन में हसीन शाम होगा, हाथों में जाम होगा, वासना और काम होगा, लेकिन क्या आपके पास आम होगा? एक ठो नहीं होगा। तो आज ही खाइए। ये 100 रुपए के डेढ़ किलो छत्तीसगढ़ी आम। फिर महिला कहती है कि, अभी सस्ता है दाम, बताना था मेरा काम। खाना है तो खाइए आम वरना जय श्री राम!"
महिला का बोलने का अंदाज और उसके हाव-भाव देखकर इंटरनेट की जनता खूब लोटपोट हो रही है। महिला के वीडियो देख कर कुछ लोग इसे महिला के आत्मविश्वास, कुछ कॉमेडी की तारीफ कर रहे हैं तो कहीं इसे धमकी भरे अंदाज में आम बेचना कह रहे हैं। इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही इस वीडियो लोग धड़ल्ले से अपने घरवालों और दोस्तों के साथ साझा कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here