National Highway पर सुबह-सुबह भयानक हादसा, मंजर देख सहमे लोग
Tuesday, Jun 24, 2025-11:41 AM (IST)

राजौरी (शिवम बख्शी): आज सुबह-सुबह नेशनल हाईवे पर भयानक हादसा घट गया, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक, NH144A पर मंगलवार सुबह टाटा मोबाइल और टेम्पो ट्रैवलर के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें 2 महिलाओं की मौत व 9 गंभीर घायल हो गए। इस दौरान 7 घायलों को तुरन्त इलाज के लिए जीएमसी में भर्ती कराया गया है और 2 और घायलों को नजदीकी सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बता दें कि इस हादसे में कुल 9 लोग घायल हुए और 2 की मौत हो गई। मृतकों की पहचान इंसा फातिमा (26) पुत्री अख्तर अली निवासी धनवान कोटे और फरजाना बेगम (50) पत्नी मोहम्मद इकबाल निवासी फतेहपुर के रूप में हुई। आज जम्मू-पुंछ हाईवे पर चटयारी इलाके के पास एक गंभीर सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक टेंपो वाहन जिसका पंजीकरण नंबर (JK02AW9030) था और एक टाटा मोबाइल के बीच टक्कर हो गई। टक्कर बहुत जोरदार थी, जिसके कारण टेंपो में सवार कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here