इस दिन खुलेगी जम्मू-कश्मीर की मुख्य Road, जोरों-शोरों से चल रहा काम

Sunday, Apr 06, 2025-06:32 PM (IST)

पुंछ ( धनुज ) : पुंछ जिले को कश्मीर से जोड़ने वाली ऐतिहासिक मुगल रोड पर बर्फ हटाने का अभियान बीआरओ द्वारा सक्रिय रूप से चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत, बर्फ हटाने वाली मशीनें पुंछ जिले की तरफ से काम करते हुए पीर की गली तक पहुंच गई हैं, जिससे मार्ग को सैन्य वाहनों की आवाजाही के लिए तैयार किया गया है। 

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  आतंकवाद के गढ़ Kathua में कल बड़े नेता की दस्तक, आतंक के खातमे पर क्या होगा Plan, पढ़ें...

बीआरओ के 79 आर सी सी के ओ सी आषीश रंजन ने बताया कि उन्हें मुगल रोड को 10 अप्रैल तक खोलने का लक्ष्य बनाया था जिसे पहले ही पूरा कर लिया गया है। हालांकि, मार्ग पर अभी भी कुछ कार्य जारी है। रंजन ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मुगल रोड खोलने के आदेश जारी किए जाने पर, वे इसे 10 अप्रैल तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए चलने योग्य बना देंगे।

ये भी पढ़ेंः   बंद हो जाएगा 500 रुपए का नोट !... RBI जारी करने जा रहा नए Note

इस अभियान से न केवल कश्मीर और पुंछ के बीच संचार बहाल होगा, बल्कि स्थानीय लोगों को भी यात्रा में सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ेंः  Top- 5 : J&K  में फिर दिखे आतंकी, तो वहीं विधानसभा सत्र की शुरूआत, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News