Jammu के Agniveer ने किया Suicide, जांच में जुटी पुलिस
Tuesday, Apr 08, 2025-01:41 PM (IST)

सांबा(अजय सिंह): जिला सांबा के सेन्य क्षेत्र माहेश्वर में स्थानीय ब्रिगेड सांबा के तहत 3 मद्रास रेजिमेंट के एक अग्निवीर जवान की गोली लगने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। वहीं देखने में ऐसा लग रहा है कि उसने आत्महत्या की है।
यह भी पढ़ेंः गृहमंत्री Amit Shah से मिले CM Omar Abdullah, इन मुद्दों पर हुई Meeting
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक जवान गोकुल शक्ति एम, वी.पी.ओ. मल्ली कुंटम पुलिस थाना मेचेरी जिला सलेम (तमिलनाडु) यूनिट 3 मद्रास रेजिमेंट में 27 अप्रैल 2024 को सेना में शामिल हुआ था। इस अग्निवीर की मौत से यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसने आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ेंः Jammu में Youngsters कर रहे Sui+cide, होश उड़ा देंगे ये आंकड़े
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here