Baisakhi के अवसर पर मां मचेल दरबार खुला, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
Sunday, Apr 13, 2025-03:42 PM (IST)

किश्तवाड़ (तनवीर सिंह) : जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के जिला किश्तवाड़ में विधानसभा पार्डर में बैसाखी के पावन अवसर पर मां मचेल का दरबार श्रद्धालुओं के लिए खुला। जैसे ही मां मचेल का दरबार खुला श्रद्धालु मां का आशीर्वाद लेने मां मचेल दरबार में पहुंचे और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं अगर हम बात करें पार्डर विधानसभा की तो वहां के बीजेपी के जीते हुए विधायक और अपोजिशन (LOP) सुनील शर्मा ने भी माननीय दरबार में मां के चरणों में माथा टेका और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया और मीडिया से की बात।