नवरात्रों दौरान Mata Vaishno Devi पर उमड़ा भक्तों का सैलाब, इस बार इतने लाख श्रद्धालु करेंगे दर्शन

Friday, Apr 04, 2025-10:40 AM (IST)

कटड़ा(अमित): जारी चैत्र नवरात्रों के दौरान वैष्णो देवी भवन पर नमन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। नवरात्रों के दौरान अब तक 2.10 लाख श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के दरबार में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया है। अनुमान है कि नवरात्रों के दौरान 3.5 लाख से अधिक श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दरबार में नमन करेंगे।

पंजीकरण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार पहले नवरात्र पर 47,899, दूसरे नवरात्र पर 45,200, तीसरे नवरात्र पर 39,100 व चौथे नवरात्र पर 40,200 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के दरबार में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया था।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir के लोगों के लिए Good News, Omar सरकार ने पूरा किया एक और वादा

भैरो घाटी में नमन करने से होती है यात्रा सम्पूर्ण

कहते हैं कि मां वैष्णो देवी यात्रा करने वाले श्रद्धालु की यात्रा तभी संपूर्ण मानी जाती है जब वह वैष्णो देवी भवन पर प्राकृतिक पिंडियों के समक्ष नमन होने के बाद भैरो घाटी स्थित भैरव बाबा के दर्शन करता है। मान्यता है कि अगर कोई श्रद्धालु भैरो घाटी में नमन नहीं करता तो उसकी यात्रा संपूर्ण नहीं मानी जाती।

इसी मान्यता के चलते प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शनों के बाद भैरो घाटी में भी नमन के लिए पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु भैरो घाटी जाने के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा चलाए जा रहे भैरो घाटी रोप-वे सेवा, घोड़ा, पिट्ठू व पालकी की भी मदद ले रहे हैं।

प्राचीन कहानियों के अनुसार मां वैष्णो देवी ने भैरव बाबा को आशीर्वाद दिया था कि जब तक उनके नमन को आए भक्त भैरव बाबा के दर्शन नहीं करेंगे तब तक उनकी यात्रा संपूर्ण नहीं मानी जाएगी। तब से हर श्रद्धालु वैष्णो देवी भवन पर नमन के बाद भैरो घाटी में दर्शनों हेतु जरूर जाता है।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir के दौरे पर आ रहे Amit Shah, करेंगे High Level Meeting

प्रतिदिन खोले जा रहे हैं 40 पंजीकरण कक्ष

इन दिनों मां वैष्णो देवी के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है। इसी के चलते श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड इन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। इन श्रद्धालुओं को पंजीकरण में ज्यादा समय न लगे इसके लिए श्राइन बोर्ड द्वारा कटड़ा में 40 पंजीकरण कक्ष खोले गए हैं ताकि श्रद्धालु इन पंजीकरण कक्ष पर फोटो खिंचवाते हुए यात्रा आर.एफ.आई.डी. हासिल कर सकें।

नवरात्रों को लेकर श्राइन बोर्ड द्वारा 2 पंजीकरण कक्षों को सुबह 4 बजे ही खोल दिया जाता है जबकि अन्य पंजीकरण कक्ष अपने निर्धारित समय पर खोले जाते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News