Mata Vaishno Devi : इस बार Navratri पर उमड़ा भक्तों का सैलाब, इतने लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
Monday, Apr 07, 2025-11:39 AM (IST)

कटड़ा(अमित): चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा वैष्णो देवी भवन पर आयोजित 9 दिवसीय शत चंडी महायज्ञ का समापन राम नवमी के अवसर पर पूर्ण आहुति के साथ हुआ। वहीं चैत्र नवरात्र के दौरान देश-विदेश से 3.50 लाख से अधिक श्रद्धालु माता वैष्णो देवी का आशीर्वाद लेने के लिए वैष्णो देवी भवन पर पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ेंः OMG! Jammu के इस इलाके में नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, अब तक 10 युवाओं ने तोड़ा दम
रविवार को रामनवमी के अवसर पर वैष्णो देवी भवन पर शत चंडी महायज्ञ के समापन के मौके पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग, एस.डी.एम. भवन विकास आनंद, श्राइन बोर्ड के अन्य अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। इस आध्यात्मिक अवसर को पद्मश्री प्रोफैसर विश्वमूर्ति शास्त्री के नेतृत्व में पंडितों के एक समूह ने पूजा-अर्चना के साथ अंजाम दिया।
श्राइन बोर्ड ने अध्यक्ष मनोज सिन्हा के निर्देशों और मार्गदर्शन में नवरात्र को और भी यादगार बनाने के लिए कई पहल की हैं। श्राइन बोर्ड ने तीर्थयात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए भवन, अटका और आसपास के इलाकों में सजावटी फूलों की व्यवस्था की। ट्रैक और भवन क्षेत्र में चौबीसों घंटे पानी और बिजली की आपूर्ति, स्वच्छता और स्वच्छता के उपाय सुनिश्चित किए गए।
यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र की हंगामे से हुई शुरुआत, स्पीकर ने स्थगित की कार्यवाही (VIDEO)
प्रसिद्ध कलाकारों ने अटका आरती में दीं अपनी विशेष प्रस्तुतियां
नवरात्रों के दौरान वैष्णो देवी भवन पर सुबह-शाम होने वाली आरती में प्रसिद्ध कलाकारों ने अपनी विशेष प्रस्तुतियां देकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। हर दिन सुबह-शाम आरती के दौरान इन प्रस्तुतियों ने अटका स्थल के माहौल को अधिक भक्तिमय किया।
इन चैत्र नवरात्रों के दौरान मैथिली ठाकुर, राज पारीक, शैली तलुजा, सचेत/परंपरा, हंसराज रघुवंशी, तृप्ति शाक्य, जीत गांगुली, ब्रिजेश शांडिल्य, हरगुन कौर, भूमि त्रिवेदी, सूरज सिंह/जूही सिंह, प्रतिभा सिंह बघेल और नीतू चंचल सहित प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। वहीं श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के गुरुकुल के छात्रों ने भी अपनी संगीत प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ेंः ग्रेटर कैलाश लूट मामले के आरोपियों का कारनामा, पहले पिलाई दोस्त को शराब और फिर...
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here