खुशखबरी! Maa Vaishno Devi के भक्तों को अब घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

Wednesday, Dec 24, 2025-08:59 PM (IST)

कटरा: श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं की आस्था और सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक अहम पहल की है। अब माता वैष्णो देवी को अर्पित किए जाने वाले पवित्र श्रृंगार-चोला और लहंगा-चोली ऑनलाइन उपलब्ध करा दिए गए हैं। श्रद्धालु इन्हें श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे खरीद सकेंगे।

श्राइन बोर्ड की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की गई जानकारी के अनुसार, माता रानी के दिव्य स्वरूप को समर्पित ये पवित्र वस्त्र अब maavaishnodevi.org वेबसाइट के Souvenirs सेक्शन में उपलब्ध हैं। बोर्ड ने पोस्ट में “जय माता दी” के उद्घोष के साथ इस नई सुविधा की जानकारी दी।

बोर्ड अधिकारियों के अनुसार, देश-विदेश में रहने वाले वे श्रद्धालु जो कटरा पहुंचकर व्यक्तिगत रूप से श्रृंगार अर्पित नहीं कर पाते थे, उनके लिए यह सुविधा विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध होगी। ऑनलाइन माध्यम से खरीदे गए श्रृंगार को विधिवत रूप से माता रानी को अर्पित किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं की भावनात्मक आस्था भी बनी रहेगी।

श्राइन बोर्ड की इस पहल को श्रद्धालुओं की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। भक्तों का कहना है कि इससे न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि माता वैष्णो देवी से जुड़ाव भी और अधिक मजबूत होगा। गौरतलब है कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड समय-समय पर डिजिटल सुविधाओं को बढ़ावा देता रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को सरल, सुरक्षित और सुविधाजनक सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News