Rajouri: नशे के खिलाफ सख्त अभियान लगातार जारी, पुलिस ने 3 तस्कर किए गिरफ्तार

Tuesday, Oct 14, 2025-06:58 PM (IST)

राजौरी (शिवम बक्शी): जम्मू-कश्मीर में पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। सुंदरबनी पुलिस ने आज एक कार को रूटीन जांच के दौरान रोककर 3 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फॉरेस्ट चेक पोस्ट सुंदरबनी के पास नाका लगाकर यह कार्रवाई की।

जांच के दौरान Renault Triber कार (रजिस्ट्रेशन नंबर JK11H-6043) से कुल 6.14 ग्राम हेरोइन जैसी नशीली पदार्थ बरामद हुई। गिरफ्तार लोगों की पहचान इस प्रकार हुई है:

  1. मोहम्मद सैयद, स/ओ मोहम्मद बशीर, निवासी डुडासन बाला, राजौरी
  2. परवीन अख्तर, पत्नी मोहम्मद सैयद, निवासी डुडासन बाला, राजौरी
  3. नूरिन काउस, पत्नी मोहम्मद नवेद, निवासी डुडासन बाला, राजौरी

पुलिस ने FIR नंबर 68/2025 के तहत NDPS एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कार भी जब्त कर ली गई है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News