J&K : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, इन आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
Tuesday, May 20, 2025-08:16 PM (IST)

सोपोर (रिजवान मीर): सोपोर पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए तीन पाकिस्तान/पाकिस्तान-प्रशासित कश्मीर (पीओके) से जुड़े आतंकवादियों की 29 मरले जमीन जब्त की है। इन तीन आतंकवादियों के नाम हैं:
1. अरशिद अहमद तेरी, पिता अली मोहम्मद तेरी, निवासी नवपोरा तुज्जर
2. फिरदौस अहमद दर उर्फ़ उमर दर, पिता अब्दुल खालिक दर, निवासी हरवन
3. नजीर अहमद दर उर्फ़ शबीर इलाही, पिता गुलाम रसूल दर, निवासी हरवन
यह कार्रवाई पुलिस स्टेशन सोपोर में दर्ज एफआईआर नंबर 28/2008 के तहत की गई है। आरोप आतंकवाद से जुड़े कई धाराओं के अंतर्गत हैं, जिनमें आईएमआईको एक्ट, भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी और 121, और हथियार अधिनियम की धाराएं शामिल हैं।
सोपोर पुलिस ने यह कार्रवाई आईपीसी की धारा 82 और 83 के तहत राजस्व अधिकारियों के सहयोग से की, और इसे अदालत की मंजूरी मिली है। इन तीनों आतंकवादियों को पहले ही अदालत द्वारा फरार घोषित किया जा चुका है।
इस जमीन जब्ती का मकसद इन आरोपियों पर दबाव बनाना है ताकि वे अदालत में हाजिर होकर कानून के सामने जवाब दें। यह कदम सोपोर पुलिस की आतंकवाद खत्म करने और राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने की लगातार कोशिशों का हिस्सा है। जांच अभी जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here