राजौरी में धूमधाम से मनाई श्री परशु राम जयंती, मोटरसाइकिलों पर निकाली गई विशाल रैली

5/10/2024 6:47:57 PM

राजौरी  (शिवम बक्शी) : भगवान विष्णु के छठे अवतार श्री परशुराम जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई। देशभर के साथ-साथ जिला राजौरी में श्री परशु राम जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जयंती की शोभा बढ़ाने के लिए ब्राह्मण समाज द्वारा मोटरसइकिल रैली का आयोजन भी किया गया। जिला आयुक्त राजौरी ओम प्रकाश भगत और अतिरिक्त उपायुक्त राजौरी राजीव खजूरिया मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे और झंडी दिखा रैली को रवाना किया, जो दूधाधारी मंदिर से शुरू हुई और विभिन्न बाजारों से होते हुए प्राचीन शिव मिन्दर ओल्ड बस स्टैंड में समाप्त हुई। वहां पर समाज के लोगों द्वारा रैली में शामिल लोगों का भव्य स्वागत किया गया।

ये भी पढ़ेंः  Breaking News: सुरनकोट के सानेई इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू

वहीं रैली में शामिल लोगों का कहना है कि हर वर्ष क्या हर दिन श्री परशुराम जी की याद में कार्यक्रम होने चाहिए। हर इंसान को भगवान की आराधना करनी चाहिए, जिससे पापों का नाश होता है। उन्होंने भगवान परशुराम के जन्म उत्सव पर कार्यक्रम को संबोधित करने के साथ ही भाईचारा-जातपात से ऊपर उठकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया । इस मौके पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्त प्रबंध किए गए थे।
 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News