पुंछ-राजौरी में VPN technology का प्रयोग, सुरक्षा एजैंसियों ने 3 को दबोचा
Thursday, May 09, 2024-02:27 PM (IST)

पुंछ-राजौरी ( रविंदर) : क्या राजौरी पूंछ में छिपे आतंकी और उनके मददगार VPN (वर्चु्अल प्रोटोकोल नैटवर्क ) का इस्तेमाल कर रहे है? सुरक्षा एजेंसियों को इस बात की भनक लगने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अब वीपीएन का इस्तेमाल कर रहे लोगों पर शिकंजा कस रही हैं। पिछले कुछ घंटों में सुरक्षा एजेंसियों ने ऐसे तीन लोगों को दबोचा है जो वीपीएन टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे थे।
ये भी पढ़ेंः Breaking : अखनूर में दिखे संदिग्ध, सुरक्षा बलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन
ये भी पढ़ेंः J&K: राजौरी-पुंछ के जंगलों में आतंकियों को मिल रही विशेष सुविधा, इस एप का कर रहे इस्तेमाल
वर्चु्अल प्रोटोकोल नैटवर्क की बात करें तो ये ऐसा नेटवर्क होता है जिसके सर्वर दुनिया में किसी भी जगह हो सकते हैं और इसे ट्रैक करना सुरक्षा बलों के लिए काफी मुश्किल है। इससे पहले भी सुरक्षा बलों द्वारा जम्मू-कश्मीर में ऐसे कई आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं जो वीपीएन का इस्तेमाल कर रहे थे।