कठुआ में 3 भाइयों पर Police की कड़ी कार्रवाई, NDPS के तहत लिया गया Action
Wednesday, Jul 02, 2025-07:00 PM (IST)

कठुआ ( लोकेश ) : कठुआ जिले के राजबाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते कोटपुन्नू क्षेत्र में नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 आरोपित भाइयों की करीब 1 करोड़ 6 लाख रुपए की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को कुर्क किया है। यह कार्रवाई SSP कठुआ शोभित सक्सेना के दिशा-निर्देश पर की गई। पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, ये तीनों भाई लंबे समय से नशे की तस्करी में संलिप्त थे और इसी गैरकानूनी धंधे से उन्होंने भारी संपत्ति अर्जित की थी।
पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS एक्ट) के तहत इनकी संपत्तियों को जब्त कर लिया है। कार्रवाई में डीएसपी बॉर्डर धीरज सिंह कटोच, थाना प्रभारी राजबाग अजय सिंह चिब, चौकी प्रभारी मढीन स्वर्ण सिंह शामिल रहे। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं के तहत संपत्तियों को सील किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here