मोहम्मद रजाक हत्याकांड : राजौरी पुलिस ने 67 संदिग्धों को हिरासत में लिया
Wednesday, Apr 24, 2024-02:04 PM (IST)

राजौरी (शिवम बक्शी): राजौरी के कुंडा शाहदरा इलाके में सरकारी कर्मचारी मोहम्मद रजाक की गोली मारकर हत्या करने की घटना के संबंध में थाना मंडी में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में एक हमलावर की पहचान के संबंध में सफलता मिली है, जो कोड नाम 'अबू हमजा' वाला एक विदेशी आतंकवादी है, जिसकी पहचान की तस्वीर पहले ही सांझा की जा चुकी है।
ये भी पढ़ेंः Kashmir पुलिस की सख्त कार्रवाई, जेल भेजे 8 कुख्यात ड्रग तस्कर
इस घटना के बाद राजौरी पुलिस ने अब तक 67 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। इस मामले की जांच चल रही है। बताया जा रहा है कि किसी भी मामले की जांच के दौरान किसी को हिरासत में लेना या पूछताछ करना एक नियमित प्रक्रिया है।