चिट्टे के Hot Spot पर पुलिस की Raid, मचा हड़कंप
Wednesday, Apr 30, 2025-03:49 PM (IST)

सांबा (अजय सिंह) : जिला सांबा के चिट्टा हाट स्पाट में एक बार फिर से सांबा पुलिस ने दबिश दी और वहां से लगभग 7 संदिग्ध मोटरसाइकिल और एक महिला सहित तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पुलिस की रेड से पूरी तरह से हड़कंप मच गया और कुछ भाग निकले।
ये भी पढ़ेंः Mata Vaishno Devi यात्रा पर मंडराया आतंकवाद का साया ! श्रद्धालुओं में बना खौफ
उल्लेखनीय है कि अवैध रूप से बसे बड़ी ब्राह्मणा के बलोल खड्ड में चिट्टे के व्यापार से पूरा जम्मू कश्मीर दहशत में चल रहा था और पिछले कुछ समय से पुलिस की जमकर कार्रवाई चल रही है कुछ नामी तस्कर पुलिस हिरासत में तो एक की मौत भी हो गई और अब लगातार दबिश जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here