Top 6  : Operation Sindoor से भारत ने लिया बदला तो वहीं Pakistan का गुरुद्वारे पर Attack, पढ़ें

Wednesday, May 07, 2025-05:50 PM (IST)

1. Operation Sindoor : पाकिस्तान ने Jammu के इन इलाकों को बनाया निशाना, भारी तबाही
9 आतंकी ठिकानों पर सटीक और योजनाबद्ध हवाई हमले किए।

2. बौखलाया पाकिस्तान, Poonch पर लगातार कर रहा Attack
इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और निगरानी तेज कर दी गई है।

3. Pakistan सेना ने किया गुरुद्वारे पर हमला, 3 गुरुसिखों की मौ+त
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुघर को निशाना बनाया है।

4. Operation Sindoor के तहत जम्मू व कश्मीर के कई  School व College बंद
इन जिलों में आज कोई भी शैक्षणिक गतिविधि नहीं होगी।

5. पाकिस्तान की कायरता : Uri में भी गिराया गोला-बारूद, बच्चों समेत कई लोग घायल
नौ नागरिक घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

6. Breaking: भारतीय सेना ने मार गिराया पाकिस्तानी Fighter Jet, पायलट की तलाश जारी
सूत्रों के अनुसार जेएफ-17 है। पायलट भी गिरा है

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News