Jammu में वारदातों को अंजाम देने वाला Gang गिरफ्तार, Police ने लिया Action

Saturday, May 03, 2025-01:34 PM (IST)

जम्मू ( तनवीर ) :  चक शियान गांव में माता सिटुआ मंदिर से दान पेटी चोरी करने वाले चार आरोपियों को जम्मू पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना की जानकारी विनोद कुमार, पुत्र श्री देस राज, निवासी चक शियान ने मीरां साहिब पुलिस स्टेशन में दी थी।

विनोद कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि 21 मार्च 2025 को दोपहर करीब 2:10 बजे कुछ अज्ञात लोग मंदिर में घुसे और वहां रखी दान पेटी चुरा ले गए। इस पेटी में लगभग ₹25,000 थे। शिकायत के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 331(3)/305 के तहत एफआईआर संख्या 57/2025 दर्ज की और मामले की जांच शुरू की।

ये भी पढ़ेंः  Pakistan के प्रतिबंध के बावजूद क्या श्रीनगर से 'Hajj' उड़ानें होंगी रद्द ?, पढ़ें...

मीरां साहिब थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर जय पॉल शर्मा के नेतृत्व में जांच दल ने तेजी से काम करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं: 1. अनिल कुमार, पुत्र कुलदीप कुमार, निवासी गंडा, 2.  अजहर मोहम्मद, पुत्र साखी मोहम्मद, निवासी गंडा, 3. धीरज कुमार, पुत्र बावा राम, निवासी गंडा, 4 साहिल कुमार, पुत्र बुआ दित्ता, निवासी बडयाल ब्राह्मणा

इन आरोपियों के पास से चोरी की गई राशि और एक ऑटो (रजिस्ट्रेशन नंबर JK02DE-8217) भी बरामद किया गया है, जिसे अपराध में इस्तेमाल किया गया था।इस तेज और सफल कार्रवाई के लिए आम जनता ने जम्मू पुलिस की जमकर सराहना की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News