J&K : वाहन चालक सावधान! जम्मू-कश्मीर में ट्रैफिक पुलिस की कड़ी कार्रवाई

Saturday, Apr 26, 2025-08:25 PM (IST)

बारामुला (रिज़वान मीर) : आज बोनियार इलाके में ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू करने और सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए SSP रूरल ट्रैफिक रविंदर पॉल सिंह और DYSP ट्रैफिक मुजाहिद नज़ीर ने एक खास अभियान चलाया।

इस दौरान कई ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिन गाड़ियों के पास ज़रूरी कागज़ात नहीं थे, तेज़ रफ्तार से चल रही थीं, बिना हेलमेट चल रहे थे या ग़लत जगह पार्क की गई थीं, उन सभी का चालान काटा गया और मौके पर ही जुर्माना भी लगाया गया।

DYSP ट्रैफिक मुजाहिद नज़ीर ने कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन बहुत ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि लोग ज़िम्मेदारी से गाड़ी चलाएं और सड़क हादसों का खतरा कम हो।

SSP रविंदर पॉल सिंह ने कहा कि सड़क पर अनुशासन बनाए रखना हम सबकी ज़िम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि ऐसे अभियान नॉर्थ कश्मीर के दूसरे इलाकों में भी जारी रहेंगे, ताकि ट्रैफिक को सही तरीके से संभाला जा सके। उन्होंने लोगों से अपील की कि ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें और नियमों का पालन करें।

स्थानीय लोगों ने इस कदम की तारीफ़ की और उम्मीद जताई कि इस तरह की लगातार कार्रवाई से ट्रैफिक नियमों का पालन बढ़ेगा और सड़क सुरक्षा बेहतर होगी। ट्रैफिक विभाग ने कहा है कि आने वाले हफ्तों में ऐसे अभियान और ज़्यादा तेज़ी से चलाए जाएंगे ताकि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करना सीखें।


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News