Jammu Kashmir को दहलाने की बड़ी कोशिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने लिया सख्त Action

Saturday, Apr 26, 2025-03:57 PM (IST)

कुपवाड़ा : शनिवार को सुरक्षा बलों ने कश्मीर के उत्तर कुपवाड़ा जिले के मचिल क्षेत्र के जंगलों में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।

यह जानकारी एक बयान के जरिए दी गई, जिसमें बताया गया कि विशेष ऑपरेशन्स ग्रुप (SOG) मचिल कैंप और भारतीय सेना की 12 सिखली यूनिट ने मिलकर मचिल के सिदोरी नाला, मुश्ताकाबाद मचिल (सम्शा बेहाक वन क्षेत्र) में संयुक्त ऑपरेशन चलाया, जो पुलिस स्टेशन कुपवाड़ा और पुलिस पोस्ट मचिल के अधीन आता है।

इस ऑपरेशन के दौरान आतंकवादी ठिकाने को सफलतापूर्वक ध्वस्त किया गया और वहां से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। बरामद सामग्री में 5 AK-47 राइफल्स, 8 AK-47 मैगजीन, 1 पिस्टल, 1 पिस्टल मैगजीन, 660 AK-47 के राउंड, 1 पिस्टल का राउंड, और 50 M4 के राउंड शामिल हैं।

बयान में कहा गया कि इस रिकवरी को बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि खुफिया जानकारी से संकेत मिले थे कि आतंकवादी क्षेत्र में शांति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते थे। इसमें यह भी बताया गया कि समय पर की गई कार्रवाई ने नागरिकों की जान और सार्वजनिक सुरक्षा को संभावित खतरे से बचा लिया।

इस ऑपरेशन ने सुरक्षा बलों के बीच करीबी समन्वय और शांति बनाए रखने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाया है और यह सुनिश्चित किया है कि देश विरोधी तत्व कोई नापाक गतिविधि न कर सकें। आगे की जांच जारी है।

PunjabKesari


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News