Jammu से आ रहे बाइक सवार के मंसूबे नाकाम, Doda पुलिस का एक्शन

Monday, Apr 21, 2025-11:09 AM (IST)

डोडा  ( पारुल दुबे )  : कल देर रात 1 बजे डोडा पुलिस ने एक नशा तस्कर को पकड़ा है। यह नशा तस्कर डोडा के एंट्री पॉइंट गणपत पुल पर पकड़ा गया है । उसके पास से करीब 20 ग्राम चिट्टा जैसा पदार्थ बरामद हुआ। ड्रग तस्कर की पहचान बुरहान जरगर पुत्र इम्तियाज अहमद निवासी इरफानाबाद/Saa मोहल्ला डोडा के रूप में हुई है और वह जम्मू से बाइक JK02C D6152 पर आ रहा था। उसे डीवाईएसपी अजय आनंद ने गिरफ्तार किया है। 

इस अभियान का नेतृत्व DSP मुख्यालय डोडा, श्री अजय आनंद ने SSP डोडा, श्री संदीप मेहता (जेकेपीएस) की समग्र देखरेख में किया।

 अधिकारियों ने जिले से नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है तथा जनता से सतर्क रहने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने का आग्रह किया है।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News