Srinagar संडे मार्कीट ग्रेनेड हमला: NIA का ISIS के तीन आरोपियों पर सख्त Action
Sunday, May 04, 2025-12:06 PM (IST)

जम्मू/श्रीनगर : राष्ट्रीय जांच एजैंसी (NIA) ने वर्ष 2024 में हुए श्रीनगर संडे मार्कीट ग्रेनेड हमले में प्रतिबंधित आई.एस.आई.एस. एवं आई.एस.जे.के. आतंकवादी समूह से जुड़े 3 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। इस हमले में एक महिला की मौत हो गई थी जबकि कई अन्य नागरिक घायल हो गए थे।
जांच एजैंसी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि NIA की जम्मू स्थित विशेष अदालत जम्मू के समक्ष दायर आरोप पत्र में आतंकवाद विरोधी एजैंसी ने शेख उसामा यासीन, उमर फैयाज शेख तथा अफनान मंसूर नाइक को गैर कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम 1967, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.) की संबंधित धाराओं के तहत नामजद किया है तथा वर्तमान में ये तीनों न्यायिक हिरासत में हैं।
ये भी पढ़ेंः Baramulla में NEET UG 2025 परीक्षा आज, इन चीजों को लाने पर Ban, पढ़ें....
उसामा और उमर को 3 नवम्बर, 2024 को श्रीनगर के पर्यटक स्वागत केंद्र (टी.आर.सी.) के निकट स्थित अति व्यस्त संडे मार्कीट में हुए हमले के ठीक 4 दिन बाद 7 नवम्बर को गिरफ्तार किया गया था। वहीं अफनान को सुरक्षा बलों के साथ-साथ नागरिक आबादी पर लक्षित आतंकवादी हमलों के माध्यम से भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने की आपराधिक साजिश में सक्रिय भूमिका के लिए 8 नवम्बर को गिरफ्तार किया गया था।
प्रवक्ता ने कहा कि हमले के पीछे की साजिश में अन्य आतंकवादी समूहों की संभावित संलिप्तता का भी खुलासा करने वाली एन.आई.ए. ने जांच के दौरान पाया कि तीनों ने क्षेत्र में दहशत और आतंक पैदा करने के इरादे से ग्रेनेड हमले की योजना बनाई, साजिश रची और उसे अंजाम दिया। यह हमला सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने और सीमा पार से हासिल समर्थन के साथ काम कर रहे आतंकवादी संगठनों के हिंसक एजैंडे को आगे बढ़ाने की एक व्यापक रणनीति का हिस्सा था।
प्रवक्ता ने कहा कि 31 जनवरी, 2025 को पंजीकृत मामले की जांच में हमले में शामिल व्यापक तंत्र की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here