ड्रग तस्करी पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, हेरोइन सहित आरोपी काबू

Tuesday, Dec 30, 2025-09:47 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह): ड्रग तस्करी के खिलाफ जारी अभियान में जम्मू (ग्रामीण) पुलिस ने आज सुबह 11 बजे घरोटा में बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस थाना घरोटा की टीम ने थाती पेट्रोल पंप के पास नाका लगाकर वाहनों की जांच शुरू की।

नाके के दौरान अखनूर की ओर से आ रहे दो युवकों को संदिग्ध गतिविधि करते हुए देखा गया। पुलिस को देखकर दोनों भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिसकर्मियों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के कारण उन्हें थोड़ी ही देर में पकड़ लिया गया।

PunjabKesari

पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान असगर अली बिल्लू, पुत्र युसूफ अली, निवासी बर्न, तहसील भालवाल, जिला जम्मू और नसीम अली कल्लू, पुत्र गुलाम नबी, निवासी डाबर मेहरा, तहसील भालवाल, जिला जम्मू के रूप में हुई।

व्यक्तिगत तलाशी के दौरान उनके कब्जे से लगभग 10 ग्राम हेरोइन जैसी पदार्थ (चिट्टा) बरामद हुई। इस संबंध में थाना घरोटा में FIR संख्या 114/2025 के तहत NDPS एक्ट की धाराओं 8/21/22/29 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है ताकि क्षेत्र में ड्रग सप्लाई नेटवर्क में शामिल अन्य व्यक्तियों को भी चिन्हित और गिरफ्तार किया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर नशे के कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News