J&K: आतंकी नेटवर्क पर बड़ा प्रहार, पाकिस्तान बैठे हैंडलर पर पुलिस का सख्त Action

Thursday, Jan 01, 2026-07:38 PM (IST)

पुंछ (धनुज शर्मा): सीमा पार से संचालित आतंकी नेटवर्क के खिलाफ एक बार फिर कड़ी कार्रवाई करते हुए पुंछ पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के प्रावधानों के तहत प्रतिबंधित आतंकी संगठन से जुड़े पाकिस्तान-आधारित आतंकी हैंडलर एवं लॉन्च कमांडर की अचल संपत्ति ज़ब्त कर बड़ा संदेश दिया है। इस कार्रवाई के माध्यम से आतंक के रास्ते पर चलने वालों को स्पष्ट चेतावनी दी गई है।

यह कार्रवाई एसएसपी पुंछ के दिशा-निर्देशों पर एएसपी पुंछ मोहन शर्मा की अध्यक्षता में अंजाम दी गई, जबकि एसडीपीओ मेंढर तौसीफ अहमद तथा थाना प्रभारी मेंढर मोहम्मद राशिद द्वारा इसे निष्पादित किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई उपमंडल मेंढर के थाना गुरसाई में दर्ज एफआईआर संख्या 194/2024 के संबंध में की गई।

PunjabKesari

इस दौरान 04 मरला 02 सरसाई कृषि भूमि को ज़ब्त किया गया, जो गांव नार, नक्का मझारी क्षेत्र, तहसील मेंढर, जिला पुंछ में स्थित है। यह संपत्ति रफीक नई उर्फ सुल्तान, पुत्र मोहम्मद अफसर, निवासी उक्त क्षेत्र की है, जो वर्तमान में पाकिस्तान में रहकर प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-उल-मुजाहिदीन / जम्मू-कश्मीर ग़ज़नवी फोर्स का आतंकी हैंडलर एवं लॉन्च कमांडर के रूप में सक्रिय है।

आरोपी रफीक नई उर्फ सुल्तान मादक पदार्थों एवं हथियारों की तस्करी की निगरानी करने, प्रशिक्षित आतंकियों की घुसपैठ में सहायता प्रदान करने तथा पुंछ-राजौरी सेक्टर में आतंकी गतिविधियों को पुनर्जीवित करने में सक्रिय रूप से संलिप्त रहा है। उसे “डिज़िग्नेटेड इंडिविजुअल टेररिस्ट” घोषित किया जा चुका है और वह कई गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित है।

उसके विरुद्ध थाना गुरसाई में एफआईआर संख्या 82/2003, 03/2004, 07/2006, 14/2006, 298/2022 एवं 94/2024 तथा थाना मेंढर में एफआईआर संख्या 217/2020, 292/2020 एवं 107/2021 दर्ज हैं। इन सभी मामलों में हत्या, हत्या के प्रयास, आपराधिक षड्यंत्र, राष्ट्र के विरुद्ध युद्ध छेड़ना, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) तथा आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत गंभीर आरोप शामिल हैं।

यह कार्रवाई थाना मेंढर पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सभी वैधानिक प्रक्रियाओं, सत्यापन, दस्तावेज़ीकरण तथा सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति के पश्चात निष्पादित की गई। सूत्रों के अनुसार, ज़ब्त की गई संपत्ति का अनुमानित बाज़ार मूल्य लगभग ₹10 लाख आंका गया है।

यह कार्रवाई आतंकी नेटवर्क की वित्तीय, लॉजिस्टिक एवं समर्थन संरचना को ध्वस्त करने की एक व्यापक और निरंतर रणनीति का हिस्सा है, ताकि राष्ट्र-विरोधी एवं आतंकी गतिविधियों में संलिप्त तत्वों को उनके संसाधनों से वंचित किया जा सके। गौरतलब है कि पुंछ पुलिस लगातार आतंकी सहायकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्तियां ज़ब्त कर उनकी रीढ़ तोड़ने में जुटी हुई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

 


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News