Jammu Kashmir: इस इलाके में दिखे 2 संदिग्ध, पहले लोगों से मांगा पानी और फिर...
Thursday, May 15, 2025-10:10 AM (IST)

सांबा (अजय सिंह) : जिला सांबा में सेना की वर्दी में 2 संदिग्ध व्यक्ति छिपे होने की सूचना प्राप्त हुई है। इसकी सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, जिला सांबा के घगवाल के रतनपुर गांव में सेना की वर्दी में 2 संदिग्ध देखे जाने के बाद व्यापक सर्च अभियान चलाया गया।
बताया जा रहा है कि स्थानीय महिलाओं ने इन संदिग्ध व्यक्तियों को देखा, जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके तुरन्त बाद एसओजी, पुलिस व सेना ने कारवाई शुरू कर दी। यह भी बताया जा रहा है कि इन संदिग्धों ने लोगों से पानी मांगा और उसके बाद जंगल की तरफ चले गए। वहीं लगातार सर्च आप्रेशन जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here