जम्मू में छात्रा की इस हरकत से भड़के लोग, पुलिस ने लिया हिरासत में

Wednesday, May 07, 2025-03:10 PM (IST)

जम्मू : जम्मू के सिटी चौक इलाके में आज सुबह उस समय हंगामा मच गया जब एक कॉलेज छात्रा ने सड़क पर पड़े पाकिस्तान के झंडे को उठाकर चूमना शुरू कर दिया। यह देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। स्थानीय लोगों ने जब छात्रा से ऐसा करने का कारण पूछा तो उसने जवाब दिया कि यह हमारे देश का झंडा है और वह इसे नीचे पड़ा नहीं देख सकती। छात्रा का यह बयान सुनकर लोगों में गुस्सा फैल गया।

घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद लोगों ने पाकिस्तान के झंडे को फाड़कर अपना विरोध जताया। गुस्साए लोगों ने छात्रा को पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंचे लोगों ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने छात्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। 


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News