J&K: नशे के खिलाफ पुलिस का सख्त Action, दो सगे भाई हिरासत में
Wednesday, Jul 02, 2025-10:29 PM (IST)

जम्मू (तनवीर): ऑपरेशन संजीवनी के तहत नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में जम्मू पुलिस (दक्षिण जोन) को बड़ी कामयाबी मिली है। बहू किला पुलिस थाने की टीम ने दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो आपस में सगे भाई हैं। उनके पास से 23 ग्राम हेरोइन जैसी नशीली चीज़ और एक लोड कैरियर वाहन जब्त किया गया है। यह कार्रवाई एसपी सिटी साउथ, एसडीपीओ सिटी ईस्ट और थाना प्रभारी बहू किला इंस्पेक्टर राजेश जसरोतिया के निर्देशन में की गई।
पुलिस पोस्ट नरवाल की टीम, जो रूटीन गश्त पर थी, ने रेलवे पुली, नरवाल के पास एक संदिग्ध लोड कैरियर को रोका। तलाशी के दौरान उसमें सवार दो लोगों के पास से 23 ग्राम हेरोइन जैसी नशीली चीज बरामद हुई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद आरिफ पुत्र मोहम्मद शफी, निवासी राजौरी और नाहिद चौधरी पुत्र मोहम्मद शफी, निवासी राजौरी के रूप में हुई है।
दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में बहू किला थाने में एफआईआर नंबर 206/2025 दर्ज की गई है। मामला एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 8/21/22/25 के तहत दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
जम्मू पुलिस दक्षिण जोन ने कहा है कि उनका नशे के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' का रुख जारी रहेगा। पुलिस ने जनता से अपील की है कि नशे के खिलाफ लड़ाई में उनका साथ दें और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या नशा तस्करी की जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन या नारकोटिक्स हेल्पलाइन पर दें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here