जम्मू में Cyber अपराधियों पर करारा वार, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Wednesday, Jul 02, 2025-05:36 PM (IST)

जम्मू (तनवीर): साइबर अपराध के बढ़ते मामलों के बीच जम्मू जिला पुलिस की साइबर सेल ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। ऑनलाइन ठगों से ₹39,52,903 रुपये की राशि रिकवर कर पीड़ितों को लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

साइबर सेल डीपीओ जम्मू, जो खास तौर पर साइबर और वित्तीय अपराधों की जांच करता है, लगातार मेहनत कर रहा है ताकि लोगों की डिजिटल सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। टीम ने इस बार भी प्रोफेशनलिज़्म दिखाते हुए शानदार परिणाम दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, साइबर सेल को नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) के ज़रिए कुल 2,092 ऑनलाइन ठगी की शिकायतें मिलीं, जिनमें कुल ₹11.63 करोड़ (₹11,63,02,180) की ठगी की गई थी।

साइबर सेल की तेज़ कार्रवाई के चलते अब तक

  1. कुल ₹2.09 करोड़ (₹2,09,23,403) की राशि को होल्ड कराया गया है।
  2. ₹39.52 लाख (₹39,52,903) की राशि को रिकवर कर लिया गया है, जिसे अब पीड़ितों को वापस किया जा रहा है।
  3. यह सफलता दिखाती है कि साइबर सेल जम्मू नई तकनीक और अनुभवी स्टाफ की मदद से लगातार साइबर अपराधों से मुकाबला कर रहा है।

पुलिस ने जनता से अनुरोध किया है कि वे ऑनलाइन ठगों से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) पर करें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News