जम्मू-कश्मीर में पुलिस की सख्त कार्रवाई, लाखों की नकदी के साथ Gang गिरफ्तार
Thursday, Jul 03, 2025-07:15 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू-कश्मीर में चोरों की बढ़ती वारदातों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बड़े चोर गिरोह को पकड़ लिया है जो लंबे समय से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। इस गिरोह से पुलिस ने करीब 25 लाख रुपये का चोरी का सामान बरामद किया है।
इस बड़ी सफलता की जानकारी एसपी साउथ अजय शर्मा और उनकी टीम ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए चोर कई चोरी और चैन स्नैचिंग की घटनाओं में शामिल थे।
प्रेस वार्ता में उस महिला ने भी भाग लिया जिसकी चैन कुछ समय पहले छीनी गई थी। महिला ने पंजाब केसरी टीम से बात करते हुए अपनी चैन वापस मिलने पर जम्मू-कश्मीर पुलिस का धन्यवाद किया और कहा कि पुलिस ने बहुत अच्छा काम किया है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है और उम्मीद जताई है कि आगे भी इस तरह की सख्त कार्रवाई होती रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here