राजौरी में मोहम्मद रजाक के जनाजे में शामिल हुए हजारों लोग, हर आंख हुई नम

4/23/2024 4:51:55 PM

राजौरी(शिवम बक्शी): जिला राजौरी के शाहदरा के गांव कुंदा में बीती रात संदिग्ध आतंकियों की तरफ से एक सरकारी कर्मचारी जिस की पहचान मोहम्मद रजाक पुत्र मोहम्मद अकबर पर गोली चलाई गई थी जिसमें कि उसकी मौत हो गई थी। यह कर्मचारी भारतीय सेवा में काम कर रहे एक जवान का भाई था वही इस हमले में सरकारी कर्मचारी के मौत के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है। आज इस कर्मचारी के जनाजे को इलाके में किया गया जिसमें की हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सभी लोगों ने दहशतगर्दी के खिलाफ आवाज उठाई और उन लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने की आवाज उठाते हुए कार्रवाई की मांग की जो भी सरकारी कर्मचारी की मौत की जिम्मेदार हैं।

यह भी पढ़ें :  कश्मीर के इस जिले में भयानक आग का तांडव, जलकर राख हुआ घर

मोहम्मद रजाक जिला राजौरी के थानामंडी क्षेत्र के कुंदा गांव के रहने वाले थे और एकीकृत बाल विकास सेवा विभाग में कार्यरत थे।  मोहम्मद रजाक के घर मे एक मां, बीवी और पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं। वहीं रजाक की मां रेश्मा भी का कहना है कि लगभग 21 वर्ष पहले 13 मार्च 2004 को भी रजाक के पिता को आंतकियों ने घर से उठा कर मार कर जंगल में फैंक दिया था। आज 21 साल बाद उन्हें फिर निशाना बनाया गया अखिर उनका क्या कसूर है। सुरक्षा बलों द्वारा इस पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News