Poonch: स्कूल ने किए 100 वर्ष पूरे, स्वर्ण जयंती पर मनाया गया भव्य एल्युमिनी सामारोह

Saturday, May 18, 2024-05:53 PM (IST)

पुंछ: भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल जलासा की स्थापना को आज 100 वर्ष पूरे हो चुके हैं । इस उपलक्ष्य में आज स्कूल में स्कूल की 100वीं जयंती मनाई गई। 

ये भी पढ़ेंः Breaking News: Udhampur में दर्दनाक हादसा, तवी नदी में डूबे 2 युवक

इस मौके पर बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चों, शिक्षकों और प्रिंसिपल ने भाग लिया। स्कूल के प्रिंसीपल रमेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आज स्कूल की स्थापना के 100वर्ष पूरे होने पर एक रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों ने बड़े ही सुंदर लोक नृत्य और गीत प्रस्तुत कर समां बांधा। स्कूल के प्रिंसीपल ने बताया कि 1924 में पंच के महाराजा सुखदेव सिंह ने स्कूल की स्थापना की थी तब यह प्राइमरी स्कूल था। उसके उपरांत 1947 में यह क्षेत्र कुछ समय पाकिस्तान की कब्जे में भी रहा और उस समय स्कूल को जला दिया गया था, परंतु उसके उपरांत फिर यह स्कूल कार्य करने लगा और मिडल स्कूल, हाई स्कूल और आज यह मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल है।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News