राजौरी में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार और गोला-बारूद बरामद
Sunday, Apr 21, 2024-03:27 PM (IST)

राजौरी (शिवम बख्शी): पुलिस को राजौरी जिले के थन्नामंडी उपमंडल के सामान्य क्षेत्र में एक आतंकी ठिकाने की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस व सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए क्षेत्र को साफ करने का अभियान शुरू किया। इस अभियान में राजौरी पुलिस और सेना ने थन्नामंडी के अजमताबाद इलाके की घेराबंदी कर दी व तलाशी ली। तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों ने थन्नामंडी के अजमताबाद इलाके में आतंकियों के ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। जानकारी के अनुसार इस अभियान में सुरक्षा बलों ने आईईडी 1 किलो(1), 1/2 किलो आईईडी (7), 2 वायरलेस सेट, AK47 की मैगजीन (3), अम्न.पाउच (1), AK47 राउंड (102), चार्जर (1) बरामद किया है।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: Jammu-Srinagar National Highway पर फिर थमे गाड़ियों के चक्के