Udhampur: साइबर धोखाधड़ी का पर्दाफाश, 7 मामलों में ठगी की रकम बरामद
Saturday, Jul 26, 2025-03:36 PM (IST)

ऊधमपुर : आम जनता को राहत प्रदान करने और उनकी शिकायतों का समाधान करने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए, जिला पुलिस ऊधमपुर के साइबर सेल ने सात विभिन्न साइबर धोखाधड़ी शिकायतों में 1,64,938.91 की राशि सफलतापूर्वक वसूल कर वापस कर दी है।
ये शिकायतें मिलने के बाद, डीपीओ ऊधमपुर की साइबर सेल टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की और ठगी गई राशि की वापसी और वसूली की प्रक्रिया तुरंत शुरू कर दी। परिणामस्वरूप, पीड़ितों के खातों में कुल 1.64 लाख की राशि सफलतापूर्वक जमा कर दी गई है, जिसमें रविंदर सिंह, पंचैरी को 1,05,100, नेहा राणा, ऊधमपुर को 25,000, बलबीर सिंह मांड को 23,500 व अन्य शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः J&K: उमस और गर्मी से मिलेगी राहत, इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश
ऊधमपुर पुलिस ने एक बार फिर आम जनता से सतर्क रहने, संवेदनशील जानकारी ऑनलाइन सांझा करने से बचने और किसी भी साइबर धोखाधड़ी की तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर रिपोर्ट करने की अपील की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here