जम्मू-कश्मीर में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, भारी मात्रा में Whiskey बरामद

Tuesday, Jul 15, 2025-07:29 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू पुलिस लगातार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी सिलसिले में आर.एस.पुरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है।

15 जुलाई 2025 को सुबह करीब 10:10 बजे पुलिस को पक्की जानकारी मिली कि बदयाल क़ाज़ियान इलाके में पानी की टंकी के पास अवैध शराब बेची जा रही है। सूचना मिलते ही SHO आर.एस.पुरा, इंस्पेक्टर आर.एस. परिहार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस ने वहां से कृष्ण सिंह, पुत्र बलदेव सिंह, निवासी बदयाल क़ाज़ियान, जिला जम्मू को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से तकिए के कवर में छिपाकर रखी गई 54 क्वार्टर (180 मि.ली.) जे.के. स्पेशल व्हिस्की बरामद हुई। इस मामले में आर.एस.पुरा थाने में एफआईआर नंबर 146/2025, धारा 48(ए) एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

PunjabKesari

जम्मू पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अवैध शराब या नशे से जुड़ी गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें। पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ उनकी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News