जम्मू-कश्मीर में दर्दनाक हादसा, बाइक सवार युवक का कटा गला
Sunday, Jul 13, 2025-05:40 PM (IST)

बिशनाह : जम्मू-कश्मीर के बिशनाह इलाके से एक बार फिर चाइना डोर (कांच लगी पतंग डोर) की खतरनाक हकीकत सामने आई है। इस जानलेवा डोर की चपेट में आकर एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना बिशनाह के नौगरां गांव के पास की है, जहां मोटरसाइकिल से जा रहे एक व्यक्ति के गले में पतंग की डोर लिपट गई, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर पड़ा। घटना के बाद एक बार फिर चाइना डोर पर प्रतिबंध को लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल युवक की पहचान लाखन सिंह पुत्र जसबीर सिंह निवासी विजयपुर के रूप में हुई है। वह किसी कार्यवश मोटरसाइकिल पर मीरां साहिब से विजयपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान गांव नौगरां के समीप अचानक एक चाइना डोर हवा में उड़ती हुई आई और उसके गले में लिपट गई। डोर की तेज धार ने लाखन सिंह के गले पर गहरा कट लगा दिया और वह दर्द से तड़पते हुए सड़क पर गिर पड़ा।
घटना के बाद आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल को उठाकर उप-जिला अस्पताल बिशनाह पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने लाखन सिंह के गले पर गंभीर चोट आई है और काफी खून बह चुका है। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जम्मू के सरकारी अस्पताल में रेफर करने की तैयारी शुरू कर दी है। डॉक्टरों ने बताया कि यदि थोड़ी और देर हो जाती, तो युवक की जान को गंभीर खतरा हो सकता था।
स्थानीय लोगों ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि प्रशासन ने पहले भी चाइना डोर पर रोक लगाने की घोषणा की थी, लेकिन इसके बावजूद बाजारों में यह डोर खुलेआम बिक रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, परंतु कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
स्थानीय नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की है कि चाइना डोर की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए और इसके उल्लंघन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। लोगों का कहना है कि यह डोर न सिर्फ इंसानों के लिए, बल्कि पक्षियों के लिए भी घातक साबित हो रही है और इसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। बिशनाह पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और घटना की जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here