जम्मू-कश्मीर के स्वदेशी उत्पादों के लिए Railway की बड़ी पहल, नई Train शुरू

Thursday, Aug 21, 2025-03:13 PM (IST)

जम्मू: रेलवे बोर्ड ने मध्य कश्मीर के बडगाम से दिल्ली के आदर्श नगर तक एक संयुक्त पार्सल उत्पाद रैपिड कार्गो ट्रेन को मंजूरी दे दी है। इसका उद्देश्य जम्मू-कश्मीर के स्वदेशी उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देना है। उत्तर रेलवे का जम्मू डिवीजन इस ट्रेन का दैनिक आधार पर संचालन करेगा। केंद्र शासित प्रदेश में यह इस तरह की पहली सेवा है। सीनियर व्यापारिक डिवीजनल मैनेजर (जम्मू डिवीजन) उचित सिंघल ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य जम्मू-कश्मीर के व्यापारियों को लाभ पहुंचाना और कश्मीरी सामान - सेब, केसर, सूखे मेवे और मेवे, पश्मीना शॉल, कालीन और अन्य हस्तशिल्प - को देश के हर कोने में ले जाना और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके विपणन को बढ़ावा देना है।

सिंघल ने बताया कि यह ट्रेन लगभग 23 घंटे में अपने गंतव्य स्टेशन, आदर्श नगर पहुंच जाएगी। उन्होंने बताया कि इसमें आठ पार्सल वैन के साथ एक सीटिंग-कम-लगेज रेक होगा। बारी ब्राह्मणा स्टेशन पर माल की लोडिंग और अनलोडिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। शुरुआती वर्ष में इस मालगाड़ी को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चलाया जाएगा। सिंघल ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ट्रेन के दोनों ओर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक इंतजाम करेगी। पंजीकरण शुल्क कम होने के कारण यह सड़क यात्रा की तुलना में एक किफायती विकल्प साबित होगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News