Breaking: जम्मू-कश्मीर में यह रास्ता भी हुआ Block, Traffic Police ने किया Alert

Wednesday, Aug 20, 2025-01:12 PM (IST)

जम्मू ( तनवीर ) :  जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। बुधवार को एक बार फिर मौसम ने करवट ली और जम्मू में तेज बारिश हुई, जिसके बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) पर स्थित नंदनी टनल के पास भूस्खलन हो गया। भूस्खलन के चलते कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात बाधित हो गया है। हालांकि, प्रशासन की तत्परता से वाहनों की आवाजाही को वैकल्पिक सुरंग ट्यूब की ओर मोड़ दिया गया है, ताकि लंबी दूरी के यात्रियों को परेशानी न हो। सड़क पर गिरे मलबे को हटाने के लिए मशीनरी और मजदूरों की मदद से राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

ट्रैफिक विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी चेक करें और आवश्यक सावधानी बरतें। अधिकारियों का कहना है कि यदि मौसम अनुकूल रहा तो कुछ घंटों में हाईवे को पूरी तरह बहाल कर दिया जाएगा।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News