J&K: 400 फीट गहरी खाई में गिरा सवारियों से भरा वाहन, दर्दनाक हादसा
Sunday, Aug 31, 2025-01:34 PM (IST)

द्रास ( मीर आफताब ) : लद्दाख के द्रास क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। गुमरी के पास शैतान नाला मोड़ पर एक जाइलो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलते हुए लगभग 400 फीट गहरी खाई में जा गिरा, जिससे 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पुलिस ने बताया कि मीनामार्ग पुलिस चौकी को सूचना मिली कि सोनमर्ग से कारगिल की ओर जा रही एक जाइलो (JK02BC-5894) नियंत्रण खोने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन लगभग 400 फीट नीचे नदी में गिर गया।
इस दुर्घटना में, 2 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक सहित 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सेना और पुलिस कर्मियों की सहायता से उन्हें नदी से निकाला गया और इलाज के लिए उप-जिला अस्पताल (SDH) द्रास ले जाया गया। सभी पीड़ित बाहरी बताए जा रहे हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना चालक की लापरवाही से हुई है। संबंधित थाने में एफआईआर संख्या 58/2025 धारा 281, 225(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here