जम्मू-कश्मीर के कठुआ में कुदरत का कहर, हर तरफ तबाही का मंजर (Video)

Sunday, Aug 17, 2025-12:30 PM (IST)

कठुआ (लोकेश) : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के जोड़ घाटी इलाके में शनिवार को बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया। भारी बारिश और पहाड़ों से आए मलबे ने जम्मू–पठानकोट नेशनल हाईवे को अवरुद्ध कर दिया, वहीं बुद्धि क्षेत्र में रेलवे ट्रैक को भी नुकसान पहुंचा है। इस आपदा में कई घर मलबे की चपेट में आ गए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

ताजा जानकारी के अनुसार, इस घटना में अब तक 4 लोगों की मौत बताई जा रही है, जबकि 6 लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कठुआ शहर के कई इलाकों में पानी घरों तक घुस गया है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस और SDRF की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार, कई परिवार सुरक्षित स्थानों पर शरण ले चुके हैं। प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


News Editor

Urmila

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News